RR IPL 2024
राजस्थान की टीम ने मौजूदा सीजन में अपने पहले तीन मैच जीते हैं और इस समय एक मजबूत टीम नज़र आ रही है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार अपने तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दरअसल, आईपीएल 2024 का 14वाँ मुकाबला मुंबई और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एमआई के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए और 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सके. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आरआर ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनकी तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन बॉलिंग की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो बड़े शिकार किए क्योंकि बोल्ट ने रोहित शर्मा को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और उसकी अगली ही गेंद पर नमन धीर को भी एलबीडब्ल्यू ऑउट किया. बोल्ट ने इस मुकाबले में अविश्वनीय प्रदर्शन किया और 4 ओवरों में 22 रन देते हुए 3 विकेट हासिल कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

यह भी पढ़ें- इरफान पठान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी अपनी भारतीय टीम, जानें किसे-किसे मिली जगह

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 125 रन बनाए. उनके लिए सबसे अधिक कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से 34 रनों की पारी खेली. उनके अलावा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने भी 32 रन बनाए. राजस्थान के लिए बोल्ट के अलावा स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 11 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए. तो वहीं नांद्रे बर्गर ने भी दो विकेट अपने नाम किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि उन्हें भी पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर ऑउट हो गए. हालांकि, 126 रनों के छोटे स्कोर से आरआर को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने इस लक्ष्य को 15.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट की लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें- ’42 वर्ष की उम्र में एमएस धोनी ने की अपने करियर की सबसे बेहतर बल्लेबाजी’ नवजोत सिंह सिद्धू का हैरान करने वाला बयान

आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए युवा बल्लेबाज रियान पराग बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने मुंबई के खिलाफ भी इसका नजारा दिखाया. पराग ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उनकी टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए.