sunil-narine-wc-2024
वेस्टइंडीज की टीम में वापसी कर सकते हैं सुनील नरेन?

दिल्ली: धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के मौजूदा संस्करण में जबरदस्त फॉर्म में हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाला वेस्टइंडीज का यह हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल 2024 में धमाल मचा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर नरेन ने इस सीजन में अब तक गेंद से ज्यादा बल्ले से कहर बरपापा है.

आईपीएल के 17वें सीजन में बाएं हाथ के ओपनर के प्रदर्शन को देखते हुए उनके 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेलने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है, लेकिन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सुनील ने ऐलान किया है कि वह आगामी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे. नरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास में पहली बार एक ही कैच में दोनों टीमों के कप्तानों पर लगा जुर्माना!

35 साल के सुनील नरेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे. मेरे हालिया प्रदर्शन के बाद, कई लोगों का मानना ​​है कि मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करूंगा और वेस्टइंडीज के लिए टी20 विश्व कप खेलूंगा, लेकिन नहीं, मैं वापसी नहीं करूंगा. मैं टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा.”

उन्होंने आगे लिखा, “टी20 विश्व कप में खेलने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं. मैं वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट जीतते हुए देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि जिन खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में कड़ी मेहनत की है, उन्हें विश्व कप में खेलने का मौका मिले. मैं चाहता हूं कि वेस्टइंडीज एक बार फिर टी20 विश्व कप चैंपियन बने.”

गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील नरेन के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन अब उन्होंने खुद इन अटकलों का खंडन कर दिया है.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: धोनी ऊपरी क्रम में क्यों नहीं कर रहे हैं बल्लेबाजी? CSK के मुख्य कोच ने खोला राज़

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ने नरेन को लेकर किया बड़ा खुलासा

विंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल ने हाल ही में अपने हमवतन खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने खुलासा किया कि वह सुनील को राष्ट्रीय टीम में वापस आने के लिए उनसे आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं पिछले 12 महीनों से नरेन को वेस्टइंडीज टीम में वापस आने के लिए कह रहा हूं, लेकिन उन्होंने कहा नहीं. मैंने उनके सबसे अच्छे दोस्त कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन से उन्हें वापस लाने के लिए कहा, लेकिन नरेन नहीं मान रहे हैं.”