Harbhajan Singh
हालांकि, इस मामले पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक अलग नाम सुझाया है.

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी मौजूदा समय में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा कर रहे हैं. हालांकि, ये सवाल अकसर उठता रहता है कि आखिर रोहित के बाद टीम का नेतृत्व कौन करेगा. इस रेस में सबसे आगे दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में लगभग एक साल तक टीम इंडिया की कमान संभाली थी. तो वहीं ऐसा भी माना जाता है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस भूमिका को निभा सकते हैं.

भारत की कप्तानी आने वाले समय में बहुत ही दिलचस्प होने वाली है क्योंकि रोहित अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और देखना होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसे कप्तान नियुक्त करती है. हालांकि, इस मामले पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक अलग नाम सुझाया है. उनका मानना है कि पंत या फिर हार्दिक नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें‘वार्नर और शॉ को ड्रॉप करो’ हरभजन सिंह ने DC के नए सलामी बल्लेबाज के रूप में इन दो खिलाड़ियों का नाम बताया

उन्होंने कहा, “शुभमन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में भारत की कप्तानी कर सकते हैं. उनकी अंदर ऐसी प्रतिभा है कि वो टीम को लीड कर सकें. गिल ने इस सीजन गुजरात के लिए अच्छा काम किया है और मुझे लगता है कि वो भारत के लिए भी बेहतरीन काम कर सकते हैं.”

बता दें कि इस सीजन गिल बल्ले से पिछले सत्र की तुलना में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने पिछले संस्करण के दौरान 800 से अधिक रन बनाए थे, जबकि इस सीजन खिलाड़ी ने 8 मैच खेल लिए हैं और अब तक मात्र दो ही अर्धशतक लगा सके हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पहले दो सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल 2024 में उनकी टीम भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो आगे अपनी टीम को किस तरह ले जाते हैं.

24 वर्षीय के सामने एक और बड़ी चुनौती खड़ी है क्योंकि इसी साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसके लिए 1 मई तक टीम इंडिया की घोषणा होनी है. इस टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए जगह बनाना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उनके और यशस्वी जायसवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में गिल को अपने बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाना होगा.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: ऋषभ पंत ने सबसे बड़ा झूठ बोला! नवजोत सिंह सिद्धू ने DC के कप्तान पर लगाया बड़ा आरोप