Ambati Rayudu ipl 2024
तो वहीं कुछ ऐसा ही मानना पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का भी है और उनका कहना है कि विश्व कप में भारत की टीम में ऐसे गेंदबाजों को होना चाहिए.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की जबसे शुरुआत हुई है इसकी वजह से भरता को कई नए खिलाड़ी मिले हैं. खासकर इसकी शुरुआत के बाद से टीम इंडिया को कई तेज गेंदबाज मिले हैं और इसी कड़ी में मयंक यादव, खलील अहमद, यश ठाकुर और मोहसिन खान शामिल हैं. ये वो गेंदबाज हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. खलील भारत के लिए पहले ही खेल चुके हैं और इस सीजन नई गेंद के साथ शानदार रहे हैं. तो वहीं यश ठाकुर ने इसी सीजन के दौरान एक बार 5 विकेट हॉल हासिल किए हैं.

हालांकि, भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू को लगता है कि मोहसिन इन सबसे आगे हैं और उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. तो वहीं कुछ ऐसा ही मानना पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू का भी है और उनका कहना है कि विश्व कप में भारत की टीम में ऐसे गेंदबाजों को होना चाहिए इससे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मदद मिलेगी. इसी पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अंबाती रायुडू ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें‘इस तरह से सिर्फ एबी डी विलियर्स खेलते थे’, हरभजन सिंह ने की 25 वर्षीय बल्लेबाज की पूर्व महान खिलाड़ी से तुलना

उन्होंने कहा, “मोहसिन खान को भारतीय टीम में होना चाहिए. उनका गेंदबाजी एक्शन भारतीय गेंदबाजों की तरह नहीं है. वो पाकिस्तान के पुराने गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी करते हैं. मोहसिन का बॉल स्टंप के करीब गिरता है, जिससे दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को दिक्कत होगी.”

सिद्धू ने भी रायुडू के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “मयंक यादव और खलील अहमद अपनी टीम के लिए इस सीजन शानदार रहे हैं. हालांकि, मोहसिन नंबर एक पर हैं. भारत को मैच को जीतने के लिए उनके जैसे गेंदबाजों की जरूरत है और उनके जैसे युवा गेंदबाजों पर चयनकर्ताओं को ध्यान देना चाहिए.”

आईपीएल 2024 में मोहसिन खान का प्रदर्शन

25 वर्षीय गेंदबाज ने इस सीजन अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए उन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.57 की इकोनॉमी से 6 विकेट चटकाए हैं. तो वहीं आईपीएल में उन्होंने अब तक कुल 18 मैच खेलते हुए 23 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.

यह भी पढ़ें ‘हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म की वजह से भारतीय टीम से हो सकते हैं बाहर’