CSK vs GT
IPL 2023, Qualifier 1- चेपॉक में शानदार रहा है CSK का रिकॉर्ड, क्या GT जीत पाएगी प्ले-ऑफ की जंग?

चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मैच आज चैन्नई के चेपॉक स्टेड़ियम पर खेला जायेगा। इस सीजन में सीएसके ने यहां 7 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैन्नई ने आईपीएल में 12वीं बार प्लेआफ में क्वालिफाई किया है।

इस सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात देने के साथ चैन्नई ने प्वाइंटस टेबल में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब सीएसके की भिडंत पहले क्वालिफायर में पिछली बार की विजेता गुजरात टाइटंस (GT) से होगी। चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) का इस मुकाबले में पलड़ा थोड़ा भारी रहेगा, क्योंकि यह उनका होम ग्राउंड हैं। हालांकि, चेपॉक स्टेडियम का प्लेआफ मैचों में अब तक का रिकॉर्ड देखा जाये, तो यह 50-50 का रहा है।

चैन्नई ने अब तक IPL में 24 बार प्लेआफ मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 15 में जीत हासिल की हैं, जबकि 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने साल 2012 में यहां दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 86 रनों से जीत मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ चैन्नई को साल 2012 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइटराईडर्स (KKR) से इसी मैदान पर 5 विकेट की करारी हार मिली थी।