Suresh Raina
सुरेश रैना ने रोहित शर्मा को बताया अगला एमएस धोनी

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है. इस श्रृंखला में इंग्लिश टीम के खिलाफ मिली ये जीत बहुत ही अधिक खास है क्योंकि टीम इंडिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ी मुकाबला नहीं खेल रहे थे. रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पूरी टीम युवाओं से भरी हुई नजर आ रही थी, जिसे देखते हुए ये माना जा रहा था कि भारत इस मुकाबले को शायद ही जीत पाए. हालांकि, इन सबके बावजूद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर लिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में मिली जीत के बाद हर कोई रोहित की कप्तानी की तारीफ कर रहा है और इसी कड़ी में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से शर्मा की तुलना की है. बता दें कि चौथे मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत और बल्लेबाजी में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी मुकाबला जीता. इसी वजह से हर कोई हिटमैन की तारीफ कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रैना ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं. वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और धोनी की तरह ही युवाओं को मौके दे रहे हैं. उन्होंने माही की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली है. उनसे पहले सौरव गांगुली ने प्लेयर्स को खूब सपोर्ट किया था और इसके बाद धोनी ने इसे आगे बढ़ाया. रोहित बिल्कुल उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और अच्छी कप्तानी कर रहे हैं.”

चौथे मैच में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 90 रन बनाए थे और भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला था. उनकी ये पारी ऐसे समय में आई थी जब टीम इंडिया के 177 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे. तो वहीं दूसरी इनिंग में भी ध्रुव ने अहम पारी खेली. उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई. युवा खिलाड़ी के इसी प्रदर्शन पर रैना ने भी अपनी राय दी है.

ध्रुव जुरेल ने मुझे बहुत प्रभावित किया: सुरेश रैना

ध्रुव जुरेल पर बात करते हुए रैना ने कहा कि “अगर इस खिलाड़ी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, तो इसका श्रेय रोहित को ही देंगे. उन्होंने सरफराज खान को डेब्यू का मौका दिया और फिर उसके बाद जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. ध्रुव बल्ले के साथ बहुत शानदार थे. उन्होंने पहली इनिंग में अच्छी पारी खेली, तो वहीं दूसरी इनिंग में भी उन्होंने बहुत ही प्रभावित किया. वे विकेट के बीच बहुत ही शांत और संयम से रहते हैं और शायद ये उनकी ताकत है. इसके अलावा उनके विकेटकीपिंग क्षमता ने भी सुरेश को खूब प्रभावित किया है.”