Rohit Sharma surpasses Sachin Tendulkar:
Rohit Sharma surpasses Sachin Tendulkar:

Rohit Sharma surpasses Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (जिसका नाम अब निरंजन शाह स्टेडियम है) में खेले जा रहे पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान के रूप में अधिक रन बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रोहित शर्मा अभी तक 4527* रन बना चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 4508 रन बटोरे हैं.

इस मामले में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 12883 रन बनाए हैं. उनके बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर महान कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी हैं. उन्होंने 11207 रन अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उन्होंने 8095 रन बनाए हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7643 रन बनाए हैं.

राजकोट टेस्ट में रोहित और जडेजा ने दिया भारतीय पारी को सहारा

अगर मैच की बात करें, तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तीन बड़े झटके दिए, जिसके परिणाम स्वरूप मेजबान टीम का स्कोर 33 रन पर 3 विकेट हो गया, जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मार्क वुड ने 10 रन पर अपना शिकार बनाया, तो स्टार बैटर शुभमन गिल बिना खाता खोले उसी तेज गेंदबाज का शिकार बने. वहीं, रजत पाटीदार को स्टार स्पिनर टॉम हार्टले ने आउट किया.

तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 33 पर 3 विकेट खोने के बाद दोनों के बीच अभी तक 173 गेंद में 97 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है, जहां कप्तान रोहित शर्मा 71* बनाकर और रविंद्र जडेजा 40* रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. ऐसे में भारतीय टीम का स्कोर 37.3 ओवर में 130 पर 3 विकेट है. वहीं, अंग्रेजों की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि टॉम हार्टले को एक विकेट मिला.

हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से शिकायत दी थी, लेकिन टीम इंडिया ने अगले मैच में विशाखापट्टनम में शानदार वापसी करते हुए मेहमानों को 106 रनों से पटखनी देते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. अब तीसरे टेस्ट में, जो भी टीम जीत दर्ज करने में सफल होगी, वो ही सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी.