Harbhajan Singh
उनका मानना है कि आगामी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की बैटिंग बेहद कमजोर नज़र आ रही है.

लखनऊ: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं. हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20आई श्रृंखला खेली गई और इस सीरीज के लिए टीम में चहल का नाम शामिल नहीं था. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें टीम में जगह दी गई थी.

युजवेंद्र को इस तरह से बाहर करने पर अब पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें भारत का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया है. बता दें कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस विश्व कप की टीम में भी चहल को जगह नहीं मिलेगी. अब इसी पर हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “वे सभी स्पिनर से युजवेंद्र चहल को आगे रखेंगे. उन्हें लगता है कि आज भी भारत में चहल से बेहतर कोई भी स्पिनर नहीं है. इसके अलावा उनके जितना बहादुर भी कोई नहीं है. उनका दिमाग बहुत तेज है. सिंह ने आगे कहा कि उनके लिए विश्व कप में पहले स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा होंगे, जबकि दूसरा स्पिनर युजवेंद्र होंगे. तो वहीं वर्ल्ड कप में एक ऑफ स्पिनर की भी जरूरत हो सकती है और वो वॉशिंगटन सुंदर होंगे.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि “उनकी सोच में ये तीन खिलाड़ी हैं. अब चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट इसके बारे में क्या सोचते हैं उन्हें नहीं पता. फिलहाल उनकी राय में ये तीन गेंदबाज होंगे क्योंकि वहां पर पिच स्पिनर के लिए मददगार होगी और इसी वजह से सही स्पिन गेंदबाजों को चुनना बहुत जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि आपको परिस्थितियों को देखते हुए टीम बनानी होगी, जिसमें कम से कम तीन स्पिनर शामिल होंगे.”