Team Sri Lanka
एशिया कप (Asia Cup 2023) आज से शुरू हो गया है. उससे कुछ घंटे पहले ही श्रीलंका (Sri Lanka) ने टीम का ऐलान किया.

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि अगर आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की नीलामी होती, तो श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) को मोटी रकम में ख़रीदा जाता। दरअसल, भारत और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच जारी तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के दूसरे मैच में शनाका ने तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में नाबाद 56 रन जड़े थे।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘मैच प्वाइंट’ पर कहा, “जिस प्रकार की बल्लेबाजी उन्होंने की मेरे पास उन्हें खरीदने के पैसे नहीं होते। वे इतने महंगे हो जाते। अगर यह श्रृंखला नीलामी से ठीक पहले हुई होती, तो कुछ फ्रेंचाइजियों के पास शायद उन्हें खरीदने के लिए पैसे ही नहीं होते।”

गौरतलब है कि 31 साल के दासुन शनाका को पिछले वर्ष दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। मगर भारत के खिलाफ उनकी जबरदस्त पारी ने इसे आईपीएल टीमों की बड़ी भूल साबित किया है।

भारत और श्रीलंका के बीच जारी टी20 आई सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर है। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा। ऐसे में श्रीलंकाई फैंस को उम्मीद होगी कि दासुन शनाका एक बार फिर कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाएंगे। वहीं, टीम इंडिया भी घरेलू सीरीज को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी।

पाकिस्तान में जय शाह की होगी जय जयकार – VIDEO

YouTube video
एशिया कप 2022 किसने जीता था?

श्रीलंका

Leave a comment