बाबर आजम
'बाबर आज़म को जल्दबाजी में कप्तान बनाया गया'

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच भी ड्रॉ हो गया है। इससे पहले श्रृंखला के पहले मुकाबले का भी नतीजा नहीं निकल सका था, जिसके चलते पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हरी जर्सी वाली टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तो यहां तक कह दिया कि बाबर आज़म के पास बिल्कुल भी क्रिकेटिंग सेंस नहीं है।

61 साल के दानिश कनेरिया ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को बिल्कुल भी क्रिकेटिंग सेंस नहीं है। वो बैकफुट पर खेलते हुए आउट हुए, जिस पर वो स्वीप लगा सकते थे। पाकिस्तान ने सीरीज नहीं गंवाई ये अच्छी बात रही। सरफराज और शकील ने मैच बचा लिया।”

उन्होंने आगे कहा, “बाबर आजम को वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज कहा जाता है, लेकिन वो फेल रहे। ऑफ स्पिनर के खिलाफ उनके पास स्वीप शॉट नहीं है और वो आक्रामक रवैया नहीं अपना पाते हैं। पाकिस्तान को, जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो फेल रहे। इस सीरीज में वो एक कप्तान और एक बल्लेबाज दोनों रूप से फेल रहे।”

गौरतलब है कि 4 साल बाद टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफ़राज़ अहमद इस मैच में पाकिस्तान के हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में 78 रन और दूसरी पारी में शतक जड़कर मेजबानों की डूबती हुई नैय्या को बचाने का काम किया।

हॉस्पिटल में ऋषभ और उर्वशी की हुई मुलाकात ? – VIDEO

YouTube video
बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

Leave a comment