irfan pathan yusuf pathan elections 2024
इस बार ममता ने सबको चौंका दिया. उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 42 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इस बार ममता ने सबको चौंका दिया. उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को चुनावी मैदान में उतारा है. यूसुफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. धाकड़ ऑलराउंडर सियासी पिच पर बैटिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें – इस प्रारूप को खेलना आसान नहीं है’, राहुल द्रविड़ ने BCCI की नई टेस्ट योजना पर दी प्रतिक्रिया

जैसे ही इरफान पठान के बड़े भाई राजनीति में आये, तो छोटे भाई ने सोशल मीडिया के जरिए यूसुफ को शुभकामनाएं दीं. इरफान ने कहा, “आप बिना किसी पद के अपने धैर्य, दयालुता, जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं. मेरा मानना ​​है कि एक बार, जब आप राजनीति में कदम रखेंगे, तो आप वास्तव में लोगों के दैनिक जीवन में बदलाव लाएंगे.”

दिलचस्प बात यह है कि युसूफ पठान और बंगाल का रिश्ता काफी पुराना है. यूसुफ ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लंबे समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रतिनिधित्व किया है. उनके टीम में रहते हुए केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज दो बार की विश्व कप विजेता टीम इंडिया के सदस्य भी रहे हैं. भारत ने 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. युसूफ उस विश्व कप फाइनल में खेले थे. इसके अलावा, 2011 वर्ल्ड कप में भी पठान टीम इंडिया में शामिल थे.

यूसुफ को भारतीय क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. आईपीएल के पहले ही सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था. अगले 4 सीजन में उनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका, लेकिन फिर 2013 में क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में शतक लगाकर भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

आपको बता दें कि यूसुफ पठान ने 41 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पारियों में कुल 810 रन बनाए. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. पठान ने भारत के लिए 18 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 236 रन बनाए. गेंदबाजी में उन्होंने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट चटकाए.

यूसुफ पठान के अलावा एक और भारतीय क्रिकेटर को मिला TMC से टिकट

तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है. कीर्ति दुर्गापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें कौन चुनौती देगा, क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कप्तान एमएस धोनी ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज़