David Warner retirement
वॉर्नर ने मंगलवार को कहा कि वह क्रिकेट से थक चुके हैं और अब युवाओं को मौका देने का समय आ गया है.

लखनऊ: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा है. बता दें कि हाल ही में वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट से भी सन्यास का ऐलान कर दिया है. वे सिर्फ टी-20आई क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा लीग क्रिकेट में भी वॉर्नर खेलते हुए दिखाई देंगे.

वॉर्नर ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन किया है और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. हालांकि, उनके जीवन में एक सबसे बड़ा दाग साल 2018 में लगा, जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी. इस घटना के बाद उन पर सीए की तरफ से एक साल बैन लगा दिया गया था. तो वहीं उनके ऊपर पूरे जीवन तक कप्तानी करने का प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी पर कोड स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “कप्तानी और कोचिंग में क्या अंतर है? एक कोच को कप्तान से अधिक जिम्मेदारी होती है. उन पर आजीवन कप्तानी का प्रतिबंध लगा हुआ है और इस बात को 5 साल हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों है. अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुमति दी तो वे निश्चित रूप से कोचिंग करते हुए नजर आएंगे. हालांकि, अब आगे देखना होगा कि क्या होता है. फिलहाल आजीवन कप्तानी पर बैन लगाना उनकी समझ से अभी भी परे है.”

बता दें कि 37 वर्षीय वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20आई सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. फिलहाल कंगारुओं और विंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में मेहमान वेस्टइंडीज को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. बाएं हाथ के बल्लेबाज के सन्यास के बाद इस टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ओपनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.