Australia Cricket Team aus vs pak 2024
इस मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट जीत दर्ज कर मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया और श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला गया. इस मैच में कंगारू टीम ने 8 विकेट जीत दर्ज कर मेहमान टीम का क्लीन स्वीप किया और श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए बेहद खास रहा क्योंकि 37 वर्षीय अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

बता दें कि पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने शान मसूद की कप्तानी वाली टीम को 79 रनों से हराया था. तीसरे मैच की पहली पारी में 313 रन बनाए थे जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 299 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. तो वहीं अपनी दूसरी इनिंग में पाकिस्तानी टीम मात्र 115 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. इसके बाद 130 रनों के लक्ष्य को कंगारुओं ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे वॉर्नर ने पहली पारी में 37 रन बनाए थे. तो वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाते हुए 57 रनों की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वे सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और 3 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन

वॉर्नर ने इस सीरीज की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी, जहां पर उन्होंने पर्थ में बेहतरीन शतक लगाया था. उन्होंने इस सीरीज के 3 मैचों की 6 पारियों में 49.83 की औसत से 299 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला.

डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान कुल 112 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 44.6 की औसत से 8786 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड के बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 335 रन रहा है.