Aakash Chopra
IPL में ये दो बड़े बदलाव देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और और मौजूदा कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो बड़े बदलाव करने का प्रस्ताव रखा है। उनका कहना हैं कि आईपीएल का रोमांच बढ़ाने के लिए बड़े अंतर से मैच जीतने वाली टीम को बोनस प्वाइंट देना चाहिए। साथ ही उनका मानना हैं कि लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले एक ही समय पर आयोजित करवाने चाहिए।

45 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए ,लिखा, “अगले सीजन से मैं आईपीएल के दो नियमों में बदलावों का प्रस्ताव रख रहा हूं। पहला, बड़े अंतर से मैच जीतने के लिए बोनस प्वॉइंट्स की शुरुआत होनी चाहिए। नेट रन रेट सही है, लेकिन 14 मैचों के बाद इसके गणित को समझना काफी मुश्किल हो जाता है। यह खेल की रुचि को लंबे समय तक बनाए रखेगा।”

उन्होंने आगे लिखा, “दूसरा, लीग स्टेज के आखिरी मैच एक ही समय पर शुरू होने चाहिए। एलएसजी के पास सुविधा है कि वह यह जान सकें कि आज सीएसके कितने रन बनाएगी और कल उन्हें नेट रन रेट में कितना आगे जाना है। आज के मैच के नतीजों के बाद कल भी ऐसा ही होगा।”

आपको बता दें कि यह दोनों नियम नए नहीं हैं। इससे पहले आईपीएल 2021 में लीग स्टेज के अंतिम दिन दोनों मैच ही समय पर खेले गए थे, ताकि बाद में खेलने वाली टीम किसी भी तरह से फायदा न उठा सके। ऐसे में इन्हे दोबारा लागू करना बीसीसीआई के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है।

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video