madhwal tushar
भारत में क्रिकेट ने हाल के वर्षों में कई प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को उभरकर सामने आते देखा है।

भारत में क्रिकेट ने हाल के वर्षों में कई प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों को उभरकर सामने आते देखा है। ये होनहार तेज गेंदबाज भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम की महत्वपूर्ण संपत्ति बनने की क्षमता रखते हैं। दृढ़ संकल्प, कौशल, और बल्लेबाजों को लगातार परेशान करने की क्षमता के साथ वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना स्थायी प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। युवा और होनहार तेज गेंदबाजों के साथ भारत आने वाले वर्षों में खुद को तेज गेंदबाजी में एक मजबूत ताकत के रूप में स्थापित करने के इरादे से आगे बढ़ता जा रहा है। देखा जाए तो टीम इंडिया में हमेशा विश्व स्तरीय स्पिनर खेलते आए हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल टूर्नामेंट में तेजी से बढ़ती तेज गेंदबाजों की नई पौध भविष्य की पूरी रूपरेखा ही बदल सकती है। हाल के दिनों में घरेलू और आईपीएल मैचों में कई तेज गेंदबाजों की चर्चाएं जोरों पर हैं। इनमें से आइए एक नज़र उन 5 खिलाड़ियों पर डालते हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया के अहम तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

आकाश मधवाल

4 साल पहले तक टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने वाले उत्तराखंड के आकाश मधवाल को पता ही नहीं था कि वह लाल गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। 2019 में उन्होंने उत्तराखंड के तत्कालीन कोच वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा का ध्यान खींचा और इसके बाद उन्हें लाल गेंद से अभ्यास करने का मौका मिला। वह उत्तराखंड के लिए खेलते हैं। उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 17 मैचों में 18 और टी-20 के 30 मैचों में 38 विकेट। आकाश को बैंगलोर फ्रैंचाइजी ने नेट बॉलर के रूप में लिया था। बाद में उन्हें मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया। उन्होंने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। इस आंकड़े ने उन्हें अनिल कुम्बले और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा भी इस गेंदबाज की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुए थे। आकाश के 2023 के आईपीएल के आंकड़े देखें तो उन्होंने 8.59 की इकॉनमी से 14 विकेट झटके हैं। इसमें एक बार 5 और एक बार 4 विकेट शामिल हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों को 29 साल के इस खिलाड़ी में टीम इंडिया के भविष्य के तेज गेंदबाज बनने की सारी खूबियां दिखती हैं।

यह भी पढ़ें | गरीब कैरेबियाई खिलाड़ी को मोहम्मद सिराज ने गिफ्ट किए जूते : VIDEO

मोहसिन खान

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्हें 2018 में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में कोई मौका नहीं मिला था। इसके बाद जब लखनऊ ने खरीदा तो उन्हें पहली बार खेलने का मौका मिला। इसका फायदा उठाने में उन्होंने देर नहीं की। 2022 में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में केवल 24 रन देकर तीन विकेट लिए। फिर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले गेम में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहसिन की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ ने आखिरी के दोनों मैच जीते। 2022 के आईपीएल में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए। हालांकि, 2023 में उन्हें 5 मैच ही खेलने को मिले, जिसमें से 4 मैचों में उन्होंने तीन विकेट झटके। खान में वो सब वैरायटी हैं, जो एक अच्छे तेज गेंदबाज में होनी चाहिए। वह 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद डालने का हुनर रखते हैं तो चतुराई के साथ महज 116 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद डालकर विपक्षी बल्लेबाज को भ्रमित भी करते हैं। वह अभी 24 साल के हैं। ऐसे में वो अपनी लय को और बेहतर करके भारतीय टीम के भविष्य के बेहतरीन तेज गेंदबाज बन सकते हैं।

यश दयाल

आईपीएल ने भारत को कई सारे युवा चमकते सितारे दिए हैं। उन्हीं में से एक हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के यश दयाल। 25 साल के युवा तेज गेंदबाज ने 2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से डेब्यू किया और अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया था। उन्हें 3.2 करोड़ में खरीदा गया क्योंकि घरेलू क्रिकेट में फ्रैंचाइजी को उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली लगी। उस दौरान यश ने 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे। हालांकि, 2023 में वो सिर्फ 5 मैच ही खेल सके और 2 विकेट लेने में ही कामयाब हो पाए। इस साल आईपीएल में यश दयाल का सिक्का भले ना चला हो लेकिन यह प्रतिभावान तेज गेंदबाज क्रिकेट विशेषज्ञों की नजर में भविष्य का सितारा जरूर बन सकता है। अगर उनका फर्स्ट क्लास करियर देखें तो उन्होंने 17 मैचों की 32 पारियों में 58 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 14 मैचों में 23 और 35 टी-20 में 31 विकेट झटके हैं। गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी लगातार 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करने के अभ्यास में जुटा हुआ है।

यश ठाकुर

घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी करके 45 लाख रुपये की बोली में लखनऊ सुपरजायंट्स का आईपीएल 2023 में पहली बार हिस्सा बनने वाले यश ठाकुर ने टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। चेन्नई के खिलाफ टूर्नामेंट के 6वें मैच में डेब्यू करने वाले यश तेज गेंदबाजी में अपना खाता नहीं खोल सके, लेकिन आगे के मैचों में उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। उनका नंबर रवि बिश्नोई के बाद आता है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 16 विकेट झटके थे। विदर्भ की तरफ से खेलने वाले यश के घरेलू रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 2.83 की इकॉनमी से 38 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए के 28 मैचों में 4.97 की इकॉनमी से 44 विकेट और 46 टी-20 में 7.19 की बेस्ट इकॉनमी से 68 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। ऐसी अपेक्षा की जा रही है कि यश ठाकुर भविष्य में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी जगह बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Yashasvi Jaiswal set to make his debut in first Test match vs WI

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार खिताब का दावेदार बनाने में तुषार पांडे की अहम भूमिका रही है। वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 6वें स्थान पर रहे थे। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी। उन्होंने 28 साल के तेज गेंदबाज के बारे में कहा था कि उनके पास गति, विविधता और स्विंग है। ऐसे में भविष्य में देश का अहम तेज गेंदबाज बनने की उनकी क्षमता पर किसी तरह का संदेह नहीं किया जा सकता है। 20 लाख रुपये में रिटेन किए गए तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 21 विकेट झटके थे। सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी तुषार की खूब तूती बोलती है। उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में 80 और 34 लिस्ट ए के मैचों में 35 विकेट लिए हैं। तुषार ने 59 टी-20 मैचों में 83 विकेट लिए हैं।