Virender Sehwag and Shubman Gill
'आपको थप्पड़ भी पड़ सकता है', शुभमन गिल पर फूटा वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) से काफी निराश हैं। उन्होंने गिल की गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ खेली गई 67 रन की पारी की आलोचना करते हुई कहा कि युवा बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 10 गेंदे ज्यादा खर्च की और इसका खामियाजा उनकी टीम को भुगतना पड़ सकता था।

44 साल के सहवाग ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बनाए। मेरे हिसाब से उन्होंने 40-41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने रनों की रफ्तार बढ़ाई। अगर उन्होंने ये रफ़्तार भी नहीं बढ़ाई होती, तो आखिरी ओवर में गुजरात को 7 की जगह 17 रन चाहिए होते।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे हिसाब से ये मत सोचिए कि मैं अपने 50 रन बना लूं। ये क्रिकेट है, जहां आप सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस के बारे में हैं सोचेंगे, तो आपको क्रिकेट से वापस थप्पड़ पड़ता है कि यार आप ऐसे नहीं खेल सकते, ऐसे नहीं सोच सकते। अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने 9 बॉल पर 17 रन बनाए। यहां उनका लगभग 200 का स्ट्राइकरेट था। वहीं, जो उन्होंने 10-12 बॉल अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए ली, उस समय वो 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते तो उनका अर्धशतक 40-42 गेंदों की जगह 30-32 गेंदों में हो जाता।”

आपको बता दें कि गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली के मैदान पर खेला गया आईपीएल 2023 का 18वां मैच 8 विकेट से अपने नाम किया। आखिरी गेंद तक गए इस रोमांचक मुकाबले में शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए थे।

KKR vs SRH Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
शुभमन गिल की उम्र कितनी है?

23 वर्ष।