Virat Kohli batting rcb
बता दें कि इस मैच में विराट ने आक्रामक खेल दिखाया और लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.

लखनऊ: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि इस मैच में विराट ने आक्रामक खेल दिखाया और लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इसके अलावा वो इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 600 से अधिक रन बना चुके हैं लेकिन कोहली ने पंजाब के खिलाफ अपनी इस पारी के साथ इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ेंलखनऊ की हार के लिए जिम्मेदार है केएल राहुल की बल्लेबाजी, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG के कप्तान पर साधा निशाना

विराट ने पीबीकेएस के खिलाफ 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली. हालांकि, 35 वर्षीय अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी इस 92 रनों की पारी की बदौलत इतिहास रच दिया है. दरअसल, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कोहली दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन बना चुके हैं.

विराट अब तक आईपीएल में 3 टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे कर चुके हैं और वो ऐसा करने वाले इस टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दो टीमों के खिलाफ ये कारनामा किया था. रोहित ने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन बनाए हैं. अब विराट ने सबको पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

बता दें कि विराट की पारी का ही नतीजा था कि आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कोहली ने सबसे अहम भूमिका निभाई.

विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर में पूरे किए 400 छक्के

35 वर्षीय विराट ने इस मैच में कुल 6 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कोहली ने अपने टी-20 करियर में 400 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो मात्र दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इस मामले में सबसे ऊपर रोहित शर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 506 छक्के लगाए हैं. तो वहीं कोहली के नाम पर अब 401 छक्के दर्ज हो गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम दर्ज है, जिन्होंने अपने टी-20 करियर के दौरान कुल 334 छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ेंटी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चार स्पिनर शामिल करना भारत को पड़ेगा भारी? वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया