Hardik Pandya and Shubman Gill
PBKS vs GT: मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को लगाई लताड़

गुरुवार को मोहाली के मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का मैच नंबर 19 पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को गुजरात ने 8 विकेट से जीता।

गुजरात की जीत के हीरो स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे, जिन्होंने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली। मगर इसके बावजूद जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गिल से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने मैच के बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई।

29 साल के हार्दिक ने मैच समाप्त होने के बाद कहा, “हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखना होगा। इस मुकाबले को इतना नजदीक नहीं जाना चाहिए था। हम बीच के ओवरों में और रिस्क ले सकते हैं। विकेट अच्छा था और हार्ड था, नई गेंद पर बल्लेबाज़ी करना आसान था, क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। अगर हम यह मैच हार जाते, तो हमारे लिए आगे कठिन होता। इसलिए हम मैच के बाद इस पर बात करेंगे। मैं मैच को अंतिम ओवर तक ले जाने का फ़ैन नहीं हूं।”

हार्दिक के इस बयान से साफ़ है कि वो ओपनिंग बल्लेबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। वे शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।

KKR vs SRH Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2023 का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

गुजरात टाइटंस।

Leave a comment