Shoaib Malik bpl 2024 no ball
पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

लखनऊ: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, वे मौजूदा समय में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल की टीम का हिस्सा हैं लेकिन अब उनका बीपीएल का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया है. उनके ऊपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है, जिसके चलते वे अब इस सीजन में आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

बीपीएल के एक मैच के दौरान फॉर्च्यून की टीम खुलना टाइगर्स के सामने थी. इस मुकाबले के दौरान मलिक चौथे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए और इसी ओवर में उन्होंने तीन नो बॉल कराए. एक स्पिनर द्वारा इस तरह से नो बॉल कराने पर संदेह पैदा हुआ और उन पर फिक्सिंग के आरोप लगने लगे. जब ये मामला बहुत आगे बढ़ गया तो शोएब का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त कर दिया गया.

41 वर्षीय मलिक ने इसी लीग के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे किए थे और वे ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे बल्लेबाज बने थे. हालांकि, अब वे इसमें खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

बता दें कि पिछले कुछ समय से शोएब काफी चर्चा का विषय रहे हैं. उन्होंने भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को तलाक देकर अपनी तीसरी शादी की. मलिक ने पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह किया और उन पर सानिया को धोखा देने का भी आरोप लगा है.