Virat Kohli batting ipl 2024
अब भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक युवा खिलाड़ी की तुलना करते हुए उसे स्पिनर्स के खिलाफ विराट से बेहतर बताया है.

लखनऊ: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टी-20 क्रिकेट में उनकी स्ट्राइक रेट और स्पिनर के खिलाफ उनके खेल को लेकर अकसर चर्चा की जाती है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक युवा खिलाड़ी की तुलना करते हुए उसे स्पिनर्स के खिलाफ विराट से बेहतर बताया है. यही नहीं आंकड़े भी कुछ इसी तरह की गवाही देते हैं, जब कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. सिद्धू ने दावा किया है कि गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का स्पिन के खिलाफ खेल कोहली से बेहतर है.

सुदर्शन ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों से गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में साई जीटी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वे कप्तान शुभमन गिल से भी आगे हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सिद्धू ने विराट और सुदर्शन की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें ‘हार्दिक पांड्या का जो मन करता है वही करते हैं’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की MI के कप्तान की आलोचना

उन्होंने कहा, “विराट कोहली जब स्पिनर्स के खिलाफ बैटिंग करने के लिए आते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट काफी कम हो जाता है. तो वहीं अगर आप साई सुदर्शन को देखेंगे, तो उनका स्ट्राइक रेट स्पिन के खिलाफ बढ़ जाता है. साई स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.”

सिद्धू ने आगे कहा कि “साई सिर्फ एक क्षेत्र में ही रन नहीं बनाते हैं बल्कि मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हैं और रन बटोरते हैं. वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.”

आईपीएल 2024 में साई सुदर्शन का प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2024 में युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन पर डालें तो वो कमाल का रहा है. उन्होंने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 46.44 की औसत और 135.71 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. इसके अलावा 22 वर्षीय आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं और उनसे आगे विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ हैं.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: बीच मैदान पर पतंग खेलते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो