Virat Kohli ipl 2024
आरसीबी के लिए विराट मैदान के बाहर भी उतना ही समय बिता रहे हैं, जितना मैदान पर.

लखनऊ: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर जमकर निशाना साधा है. कोहली का कहना है कि उनके खेल के खिलाफ लोग काफी बात करते हैं और स्पिन के खिलाफ अच्छा खेल नहीं दिखाने की बात करते हैं. हालांकि, मेरा पूरा ध्यान टीम को जीत दिलाने के बारे में होता है. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में अकसर विराट के स्ट्राइक रेट को लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ी भी सवाल उठाते हैं. इसके अलावा फैंस के बीच इस कारण से विराट हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं लेकिन अब उन्होंने मुंहतोड़ जबाव दिया है.

35 वर्षीय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में करीब 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं लेकिन इसे लेकर अभी भी चर्चा की जाती है. इसके अलावा उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ कमजोर बताया जाता है क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड थोड़ा खराब रहा है, जिसकी वजह से इसे लेकर चर्चा की जाती है. तो वहीं इस सीजन भी कोहली एक बार लेफ्ट आर्म स्पिन के खिलाफ ऑउट हो चुके हैं. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत हासिल करने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए कोहली ने करारा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें‘हार्दिक पांड्या का जो मन करता है वही करते हैं’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की MI के कप्तान की आलोचना

उन्होंने कहा, “जो लोग मेरे स्ट्राइक रेट और मेरे स्पिन नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, वो सिर्फ वही करते हैं. मेरे लिए बस यही है कि टीम को मैच जिताना है और इसका कारण है कि मैंने इसे पिछले 15 सालों तक किया है. आपने हर दिन ये काम किया है और टीम के लिए मैच जीते हैं. मैं इस बात को लेकर संतुष्ट नहीं हूं कि अगर आप बाहर बॉक्स में बैठे हैं और स्वयं उस स्थिति में नहीं हैं तो इस पर बात करें.”

विराट ने आगे कहा कि “मेरे बारे में लोग हर दिन ऐसी बातें करते रहते हैं और मेरे लिए उन्होंने ऐसी ही धारणा बना ली है. हालांकि, जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, वे भी जानते हैं कि क्या हो रहा है और अब ये सब मेरे लिए मांसपेशीय याद की तरह है.”

गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

बता दें कि अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने इस मुकाबले में 44 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2024 में 35 वर्षीय की ये 5वीं अर्धशतकीय पारी है. तो वहीं कोहली ने इस सीजन 500 रन भी कर लिए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 147 का रहा है.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: बीच मैदान पर पतंग खेलते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो