Hardik Pandya ipl 2024
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भारी जुर्माना लगा दिया है.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था. इसके बाद उन्हें उम्मीद थी कि हार्दिक इस सीजन टीम को चैंपियन बनाएंगे लेकिन आईपीएल 2024 में अब तक पांड्या की कप्तानी सवालों के घेरे में रही है. क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज खिलाड़ी उनकी कप्तानी की आलोचना कर चुके हैं और अब इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भी शामिल हो गए हैं.

कैफ का मानना है कि हार्दिक इस सीजन अपनी मन मर्जी कर रहे हैं और जो मन करता है वही करते हैं. वो अपने खिलाड़ियों को उनकी भूमिका भी तय नहीं कर सके हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पर काफी गुस्सा नजर आए. बता दें कि 31 वर्षीय ने इस सीजन कप्तानी में कई गलतियां की हैं और इसका नतीजा मैच के परिणाम पर देखने को मिला है. हार्दिक की कप्तानी पर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कैफ ने जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंशिखर धवन या सैम करन नहीं! इरफान पठान ने बताया 33 वर्षीय खिलाड़ी को पंजाब करे रिटेन

उन्होंने कहा, “इस सीजन अब तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी समझ से परे रही है. उन्होंने किसी भी गेंदबाज की भूमिका तय नहीं की है. वो कप्तान हैं और जब मन करता है खुद गेंदबाजी करने के लिए आ जाते हैं. किसी मैच में पहला ओवर डालते हैं, तो कभी पांचवां ओवर डालने आ जाते हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी सही से इस्तेमाल नहीं किया है. उनकी कप्तानी सवालों के घेरे में रही है.”

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वे पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए. इसके अलावा जब दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क मुंबई के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी थे. स्टार ऑलराउंडर के इस ओवर में 20 रन गए और इसके बाद उन्हें कैफ की आलोचना का सामना करना पड़ा.

मैकगर्क ने इस मुकाबले में एमआई के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया. यहां तक कि उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. इस मुकाबले में फ्रेजर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मात्र 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.

यह भी पढ़ेंऋषभ पंत या फिर संजू सैमसन! सौरव गांगुली ने बताया किसे मिलेगी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह?