Mitchell Starc ipl 2024
स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया, जो कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा स्टीव स्मिथ ने टूर्नामेंट के 17वें संस्करण से पहले स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. स्मिथ ने कहा कि स्टार्क आगामी संस्करण में 30 विकेट लेंगे और यह भी उम्मीद जताई कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे. स्मिथ का मानना है कि स्टार्क को अपनी टीम के लिए पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी विकेट लेने के कई मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़ें – मेरे इंस्टाग्राम पर 600 फॉलोअर्स थे, लेकिन भारत के लिए डेब्यू करने के बाद अचानक 1 मिलियन हो गए – सरफराज खान

मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, दोनों के नाम दर्ज है. 2021 में आरसीबी के लिए पटेल ने और आईपीएल 2013 में सीएसके के लिए ब्रावो ने एक सीज़न में 32 विकेट लेकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. इस लिस्ट में अगला नाम दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का है, जिन्होंने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक ही सीज़न में 30 विकेट चटकाए.

स्मिथ ने ईएसपीएन पर कहा, “मुझे लगता है कि वह (मिचेल स्टार्क) काफी विकेट लेंगे. मैं समझता हूं कि वह नई गेंद के अलावा डेथ ओवरों में गेंदबाजी करेंगे, जहां उन्हें विकेट लेने के अच्छे मौके मिलते हैं. इसलिए, मैं उनके टूर्नामेंट में 30 विकेट लेने की भविष्यवाणी करता हूं.”

स्टार्क IPL में 8 साल बाद करेंगे वापसी

बता दें कि स्टार्क को केकेआर द्वारा आईपीएल 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वह 8 साल के बाद कैश-रिच लीग में वापसी करेंगे.

स्टार्क पहले आईपीएल 2014 और आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के साथ जुड़े थे, जहां उन्होंने 2 सीज़न में 34 विकेट लिए थे. उन्हें 2018 में भी केकेआर ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

कंगारू तेज गेंदबाज इस सीजन में केकेआर के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के लिए अभ्यास मुकाबलों के दौरान वह शानदार लय में नज़र आए. केकेआर 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें – IPL 2024: कप्तान एमएस धोनी ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का राज़

गौरतलब है कि इस टीम ने पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को फिर से अपने साथ जोड़ लिया है. वह केकेआर के मेंटोर की भूमिका में दिखाई देंगे.