shikhar dhawan and zorawar
शिखर 2014 में पिता बने और उनका एक बेटा है, जिसका नाम ज़ोरावर है.

दिल्ली: भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खेल रहे हैं. वह पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. धवन गब्बर के नाम से दूर-दूर तक मशहूर हैं. वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में रहते हैं. शिखर और उनकी पत्नी आएशा मुखर्जी का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका और उन्होंने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया. कुछ महीने पहले, दिल्ली की एक पारिवारिक अदालत ने धवन को उनकी पत्नी से तलाक की मंजूरी दे दी थी.

इसके बाद, शिखर धवन का बेटा जोरावर अपनी मां के साथ है. धवन को अक्सर अपने बेटे को याद कर भावुक होते देखा गया है. शिखर ने एक बार फिर अपने बेटे जोरावर के लिए एक भावुक पोस्ट किया है, जिसके देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिखर 2014 में पिता बने और उनका एक बेटा है, जिसका नाम ज़ोरावर है.

यह भी पढ़ें – अब बहुत हुआ, हार्दिक को सपोर्ट करें! पोलार्ड ने फैंस से की अपील

धवन ने उस फ्रेंचाइजी की जर्सी में एक तस्वीर साझा की है, जिसका वह अब (पंजाब किंग्स) हिस्सा हैं, लेकिन इस जर्सी पर धवन के बेटे यानी जोरावर का नाम है. फोटो शेयर करते हुए गब्बर ने इमोशनल कैप्शन दिया. उन्होंने लिखा, “तुम हमेशा मेरे साथ हो… मेरे बच्चे.” गब्बर ने ज़ोरावर के नाम की जर्सी पहनी है.

यह भी पढ़ें – मैक्सवेल ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, टीम की लगातार हार के बीच ऑलराउंडर ने मांगा ‘लंबा’ ब्रेक

इस बीच, शिखर धवन के इस पोस्ट पर प्रशंसक कमेंट्स के जरिए अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भावना व्यक्त की कि पिता और पुत्र अलग हो रहे हैं.

आईपीएल 2024 में शिखर धवन का प्रदर्शन

दाएं हाथ के बैटर ने इस सीजन में 5 मुकाबलों में लगभग 31 के औसत से 152 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 72 रन रहा है, जबकि उन्होंने 125 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम एक अर्धशतक है.