pant crictoday
बिना मास्क पहने दोस्तों संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे पंत.

इंग्लैंड के विरुद्ध 4 अगस्त से खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पंत अपने रिश्तेदार के घर पर आइसोलेशन में हैं.

मालूम हो कि ऋषभ पंत इंग्‍लैंड और जर्मनी के बीच खेले गए यूरो कप अंतिम 16 का मुकाबला देखने के लिए वेंबली स्‍टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान वे दोस्तों संग बिना मास्क के नज़र आए थे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “हां, एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, इस समय वह काफी बेहतर फील कर रहा है. वह अपने परिचित की जगह पर क्वारंटाइन है और टीम के साथ डरहम यात्रा नहीं करेगा.”

ऐसे में पंत के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने तो उन्हें टीम से बाहर करने तक की बाद कह दी है. साथ ही उसने कहा कि अब बहुत हुआ और पंत की जगह संजू सैमसन को मौका दे देना चाहिए.

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले भारतीय खिलाड़ी तीन सप्ताह के विश्राम पर रहे. ऐसे में उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के अलग-अलग शहरों में छुट्टियों का जमकर लुत्फ़ उठाया. टीम इंडिया गुरुवार को 20 दिन के ब्रेक के बाद डरहम में फिर से एकजुट होगी.

Leave a comment