टीम इंडिया
'हमने हीरे की तलाश में सोना खो दिया', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया को लेकर जाहिर की चिंता

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सीनियर खिलाड़ियों को बड़े इवेंट्स में स्क्वाड में शामिल करने की पैरवी की है। साथ ही उनका कहना है कि आगामी वनडे विश्व कप (World Cup) की तैयारी भारत को न्यूजीलैंड दौरे से ही शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि मेगा इवेंट में अब अधिक समय शेष नहीं है।

41 साल के मोहम्मद कैफ ने प्राइम वीडियो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “इंग्लैंड की जिस टीम ने हाल ही में विश्व कप जीता था, उस टीम की औसत आयु 31 वर्ष थी। यह दर्शाता है कि अनुभवी खिलाड़ियों का होना हमेशा किसी न किसी तरह से काम आता है।”

उन्होंने आगे कहा, “भारत को आगामी विश्व कप की तैयारियां न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज से ही कर देनी चाहिए, क्योंकि अब टीम इंडिया के पास ज्यादा वनडे मुकाबले शेष नहीं हैं।”

क्रिकेट नहीं FIFA विश्व कप में छाए संजू सैमसन – VIDEO

YouTube video

वहीं, भारतीय टीम में जिस तरह से खिलाड़ियों को रोटेट किया जा है, उस पर भी मोहम्मद कैफ ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, “भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में क्यों नहीं हैं, मुझे नहीं पता। वे एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन टीम का हिस्सा नहीं है। नए खिलाड़ियों की तलाश में हम पुराने खिलाड़ियों को खो रहे हैं। एक कहावत है कि हीरे की खोज में हमने सोना खो दिया।”

Q. वनडे विश्व कप 2019 कौन जीता था?

A. इंग्लैंड।

Leave a comment