ab de villiers
डी विलियर्स का चौंकाने वाला बयान, बोले 'RCB नहीं बल्कि यह टीम जीतेगी IPL 2023 का खिताब'

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (Ab De Villiers) ने अपने देश की नई टी20 लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि इससे दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

38 साल के एबी डी विलियर्स ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से कहा, “मुझे लगता है कि SA20 दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए सही समय पर हो रहा है. हमने देखा है कि इन लीग ने संबंधित देशों में कितना अच्छा काम किया है. हमारे युवाओं को इस आधार और मंच से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा.”

यह भी पढ़ें – SA20 लीग के कार्यक्रम की हुई घोषणा, पार्ल रॉयल्स और MI केप टाउन के बीच खेला जाएगा पहला मैच

इसके बाद एबी ने कहा, “आगामी टी20 लीग के दौरान, जिन खिलाड़ियों पर नज़रें रहेंगे, उनमें एमआई केप टाउन के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस शामिल हैं. ब्रेविस को सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन, जैसे इंग्लैंड के विश्व कप विजेता टीम के सदस्यों के साथ खेलने का फायदा मिलेगा.”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की नई टी 20 लीग ‘SA20 League’ अगले साल 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है. लीग का पहला मुकाबला पार्ल रॉयल्स और एमआई केप टाउन के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस लीग में शामिल सभी 6 टीमों को आईपीएल टीम के मालिकों ने खरीदा है, जिनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के मालिक शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह आईपीएल का मिनी एडिशन होगा.

वीडियो – ऋषभ पंत ने दी मौत को मात 

YouTube video
दक्षिण अफ्रीका की नई लीग का नाम क्या है?

SA20

Leave a comment