Sanju Samson batting ipl 2024
माना जाता है कि सैमसन एक शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन विवादास्पद रूप से आउट होने के बाद उन्होंने अपना आपा खो दिया है.

लखनऊ: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें लेकर इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या इसी साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें जगह मिलेगी. बता दें कि विश्व कप जून में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होने वाला है. इससे पहले सभी दिग्गज खिलाड़ी अपनी राय दे रहे हैं कि आखिर टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए. इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भी शामिल हैं और उन्होंने संजू को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने की बात कही है.

पीटरसन का मानना है कि अगर वे चीफ सेलेक्टर होते तो सैमसन को जरूर चुनते और उन्हें मौका देते. यही नहीं उनके पहले खिलाड़ी संजू ही होते. हालांकि, अभी भी इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर दाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम में जगह मिलेगी या नहीं. अभी फिलहाल ऋषभ पंत को विकेटकीपर की पहली पसंद के रूप में देखा जा रहा है, जबकि दूसरे विकल्प के तौर पर केएल राहुल रेस में बने हुए हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के लिए पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें‘हार्दिक पांड्या का जो मन करता है वही करते हैं’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की MI के कप्तान की आलोचना

उन्होंने कहा, “मुझे इस बात पर पूरा विश्वास है कि संजू अगले कुछ हफ्तों में वेस्टइंडीज और यूएसए जाने वाली फ्लाइट में उड़ान भरेंगे. वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके ऊपर कप्तानी का भी दबाव है लेकिन उन्हें उतना सम्मान नहीं मिल पा रहा है, जितना मिलना चाहिए. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं और जिस परिस्थिति में रन बनाते हैं, अगर मैं चयनकर्ता होता तो वे मेरी पहली पसंद होते.”

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

इस सीजन 29 वर्षीय ने अब तक अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 77 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है. इसके अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज इस साल रन बनाने की सूची में भी तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं उनकी कप्तानी भी लाजवाब रही है और राजस्थान ने अब तक 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है. इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: बीच मैदान पर पतंग खेलते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो