Faf du Plessis ipl 2024
आरसीबी की इस हालात के लिए भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जिम्मेदार ठहराया है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टीम ने अब तक इस सीजन कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 में हार का सामना करना पड़ा है और अंकतालिका में भी भी सबसे निचले स्थान पर मौजूद हैं. आरसीबी की इस हालात के लिए भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आरसीबी की गेंदबाजी ने इस सीजन अब तक सभी को निराश किया है. उन्होंने कई बदलाव भी किए लेकिन कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. यही कारण रहा है कि टीम अब प्लेऑफ के दौड़ से भी लगभग बाहर हो गई है. अब उनके लिए टॉप-4 में जगह बनाना भी बहुत मुश्किल हो गया है. अगर उन्हें प्लेऑफ के मुकाबले खेलने हैं, तो अगले सातों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, जो उनकी गेंदबाजी को देखते हुए बहुत ही मुश्किल लग रहा है. अब आरसीबी की इस हालात पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसके करीब भी नहीं हैं विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी

उन्होंने कहा, “फाफ डु प्लेसिस लंबे समय से फ्रेंचाइजी के साथ एक कप्तान के रूप में जुड़े हुए हैं. वो नीलामी प्रक्रिया में खिलाड़ियों को बनाए रखने में शामिल हैं. टीम के इस खराब प्रदर्शन के लिए वो खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि टीम के किसी भी विभाग में कोई संतुलन नहीं है. उन्होंने नीलामी के दौरान अच्छे खिलाड़ियों को नहीं खरीदा. जब आप किसी टीम के कप्तान हैं तो ये आपका कार्य है कि उसमें अच्छे प्लेयर्स को शामिल करने की कोशिश की जाए.”

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी गेंदबाजी एक बार फिर से सवालों के घेरे में रही क्योंकि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए गए 277 रनों के स्कोर तो तोड़ दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की भी कुछ पीछे नहीं रही और उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए. हालांकि, टीम को फिर भी जीत नहीं मिली और उन्हें 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें IPL 2024: MI के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मथीशा पथिराना को दी खास उपाधि