Rohit Sharma batting mi ipl 2024
जब मैच पहले ही हाथ से निकल चुका था और दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने अपने शतक का जश्न नहीं मनाया.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 29वाँ मुकाबला एमआई और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इसी मैच के दौरान रोहित ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अब तक नहीं कर सके हैं.

दरअसल, रोहित ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वो इस फॉर्मेट में पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा कोई भी इंडियन प्लेयर नहीं कर पाया है. टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली मौजूद हैं, जिन्होंने अब तक 383 छक्के लगाए हैं. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर धोनी हैं, जिनके बल्ले से 331 सिक्स निकले हैं.

यह भी पढ़ें IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस के लिए नई भूमिका में नजर आए रोहित शर्मा

अगर टी-20 फॉर्मेट में 500 छक्के लगाने की बात करें तो रोहित ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं, जिन्होंने 1056 छक्के लगाए हैं और अब तक कोई भी बल्लेबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है. तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गेल के हमवतन कायरन पोलार्ड मौजूद हैं, जिनके बल्ले से 860 छक्के निकले हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर भी कैरेबियन खिलाड़ी आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने अब तक 678 छक्के लगाए हैं.

न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 548 छक्के लगाए हैं. अब 500 छक्के लगाने की सूची में रोहित भी शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें जॉनी बेयरस्टो हैं पंजाब की हार के लिए जिम्मेदार! सैम करन ने RR के खिलाफ हार के बाद बताया बड़ा कारण

रोहित शर्मा का टी-20 करियर

36 वर्षीय ने अब तक अपने करियर में कुल 431 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.73 की औसत से 11312 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 74 अर्धशतक निकले हैं.