Matheesha Pathirana bowling mi vs csk ipl 2024
आईपीएल 2024 में उनके घर से बाहर ये पहली जीत है और इस मैच में जीत हासिल करने के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को नए नाम की उपाधि दी है.

लखनऊ: मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से जीत दर्ज की. आईपीएल 2024 में उनके घर से बाहर ये पहली जीत है और इस मैच में जीत हासिल करने के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को नए नाम की उपाधि दी है. बता दें कि इस मुकाबले में पथिराना ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल कर मैच को चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया. उनकी गेंदबाजी का ही नतीजा था कि चेन्नई इस मैच को जीतने में सफल रही.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एमआई के खिलाफ 4 ओवर में 28 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को ऑउट कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई थी और उसके बाद और दो विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने चेन्नई की मैच में जीत को सुनिश्चित कर दिया. मैच में जीत के बाद कप्तान गायकवाड़ 21 वर्षीय से काफी खुश नजर आए और पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए उन्हें एक नया नाम दिया है.

यह भी पढ़ें IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियंस के लिए नई भूमिका में नजर आए रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, “हमने पहले 6 ओवरों में 60 रन बनाने दिए और फिर इसके बाद आपको वानखेड़े जैसे मैदान पर बैटिंग और बॉलिंग के साथ अच्छा प्रदर्शन करना होता है. हमारे मलिंगा ने आज बहुत बेहतरीन गेंदबाजी की और शानदार यॉर्कर गेंदें भी फेंकी. तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी को भी भुलाया नहीं जा सकता है.”

बता दें कि पथिराना को बेबी मलिंगा भी कहा जाता है क्योंकि वे उनकी तरह ही गेंदबाजी करते हैं. जिस तरह से मलिंगा अपना हाथ घुमाते थे ठीक उसी तरह मथीशा का भी गेंदबाजी एक्शन है और अब ऋतुराज ने भी उन्हें बेबी मलिंगा बताया है. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए थे और उसके बाद एमआई को 186 रनों पर रोक दिया. इसमें सबसे बड़ी भूमिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ही निभाई थी.

यह भी पढ़ेंजॉनी बेयरस्टो हैं पंजाब की हार के लिए जिम्मेदार! सैम करन ने RR के खिलाफ हार के बाद बताया बड़ा कारण

ऋतुराज ने मैच की समाप्ति के बाद बात करते हुए एमएस धोनी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “हमारे युवा विकेटकीपर के द्वारा लगाए गए तीन छक्कों ने टीम की मदद की. अंत में वही टीम की जीत और हार का अंतर बने.”

हार्दिक पांड्या के एक ओवर में एमएस धोनी ने लगाए थे तीन छक्के

बता दें पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए थे. दरअसल, एमआई के लिए आखिरी ओवर कराने के लिए खुद पांड्या और इस दौरान तीसरी गेंद पर धोनी को बैटिंग करने का मौका मिला और उन्होंने पहली ही बॉल पर सिक्स जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने लगातार दो और छक्के जड़कर सीएसके के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.