Hardik Pandya MI
वहीं, अब पांड्या का धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दिल्ली: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अक्सर अपने व्यवहार के कारण चर्चा में रहते हैं और ट्रोल होते रहते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट लगातार बदलती देखी गई, जहां उन्हें लगातार आगे पीछे भागना पड़ रहा था. इतना ही नहीं, पिछले आईपीएल सीजन में, जब हार्दिक गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान थे, तब भी उन्होंने कैच छोड़ने के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए अपशब्द कहे थे. मामला इतना बढ़ गया था कि फ्रेंचाइजी मालिकों को बीच में आना पड़ा. वहीं, अब पांड्या का धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

और पढ़ें – IPL 2024: न हार्दिक, न जडेजा! वॉटसन 20 साल के इस भारतीय ऑलराउंडर के हुए दीवाने

आईपीएल के इस संस्करण में नीली जर्सी वाली टीम की कप्तानी मिलने के बाद से पांड्या एक अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. अब वह शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के मुख्य पेसर बुमराह पर चिल्लाते नज़र आए.

दरअसल, जब हार्दिक गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने सर्कल में फील्डिंग कर रहे बुमराह को वापस जाने के लिए कहा, जैसे ही बुमराह जाने लगे, तो हार्दिक चिल्लाने लगे कि जल्दी से जल्दी निकल जाओ.

इस दौरान बुमराह के चेहरे पर निराशा का भाव देखने लायक था. हालांकि, बुमराह मुस्कुराए और दूसरी तरफ देखने लगे. यह घटना केकेआर की पारी के 17वें ओवर में घटी. उस ओवर में हरफनमौला खिलाड़ी की खूब धुलाई हुई. इस दौरान, उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च किए.

मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार

हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपना लगातार चौथा मैच हार गई है. उनकी टीम ने लीग की शुरुआत लगातार 3 हार के साथ की थी. केकेआर के खिलाफ मैच में हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठाए गए. 57 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने बुमराह को गेंदबाजी नहीं दी. इस दौरान, पेसर के 3 ओवर बचे थे. इससे, वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे को सेट होने का मौका मिला और केकेआर की टीम मुश्किल विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही.

यह भी पढ़ें – दक्षिण अफ्रीका ने 2024-25 के लिए जारी किया कार्यक्रम, पाकिस्तान समेत इस टीम के खिलाफ खेलेंगे प्रोटियाज