Virat Kohli Will Jacks ipl 2024
इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 9 विकेट से हराया.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 45वाँ मैच गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 9 विकेट से हराया. बता दें कि इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए थे. हालांकि, ये रन काफी नहीं हुए और आरसीबी ने इसे 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

बेंगलुरु के लिए युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. तो वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस सीजन का अपना 5वाँ अर्धशतक लगाया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. मैच में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस का विकेट 40 रनों पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद विराट और जैक्स के बीच तीसरे विकेट के लिए 74 गेंदों पर 166 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ उन्होंने इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें‘हार्दिक पांड्या का जो मन करता है वही करते हैं’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की MI के कप्तान की आलोचना

जैक्स ने इस मुकाबले में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने मात्र 41 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की और नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 10 जबरदस्त छक्के निकले. उनके अलावा कोहली ने भी अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 44 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी. ये उनका इस सीजन का 5वाँ अर्धशतक है और इसके अलावा उन्होंने इस सीजन 500 रन भी पूरे कर लिए हैं और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है.

गुजरात के गेंदबाज इस मुकाबले में बेबस नजर आए. यहां तक कि उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में जैक्स ने 4 छक्के जड़ दिए और इसी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई. राशिद इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्च करते हुए कोई भी विकेट हासिल नहीं किया. तो वहीं साई किशोर एकमात्र ऐसे बॉलर रहे, जिन्हें एक सफलता मिली. इसके अलावा जीटी के लिए युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 49 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए थे. युवा खिलाड़ी शाहरुख खान ने भी अहम योगदान दिया था और 30 बॉल पर 58 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: बीच मैदान पर पतंग खेलते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो