Navjot Singh Sidhu
बता दें कि कुंबले भारत के सबसे महान स्पिनर रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट भी चटकाए हैं.

लखनऊ: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले की तरह गेंदबाजी करता है. बता दें कि कुंबले भारत के सबसे महान स्पिनर रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट भी चटकाए हैं. ऐसे में सिद्धू ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया है, जो भारतीय टीम से बाहर चल रहा है. दरअसल, कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट हासिल किए हैं , तो वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 500 विकेट अपने नाम किए हैं.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शानदार रहा है लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया है. दरअसल, पूर्व बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की तुलना कुंबले से की है. सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें ‘बच्चा पैदा होने वाला है मैच को जल्दी खत्म करें’ SRH के खिलाफ मुकाबले के दौरान साक्षी धोनी का पोस्ट हुआ वायरल

उन्होंने कहा, “अनिल कुंबले खुरदरी सतह पर इसी तरह से गेंदबाजी करते थे और गेंद स्पिन करती थी. जब मैं वरुण चक्रवर्ती को देखता हूं तो मुझे लगता है कि कुंबले गेंदबाजी कर रहे हैं. वरुण के कद की ऊंचाई भी कुंबले की तरह ही है और जब वे उस हाइट के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद अधिक स्पिन होती है. इस तरह के गेंदबाज को जब खुरदरी सतह मिलती है और एक हाइट से बॉलिंग करते हैं, तो बहुत ही खतरनाक साबित हो जाते हैं. चक्रवर्ती भविष्य उज्जवल है.”

सिद्धू की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सोमवार, 29 अप्रैल को ईडन गार्डन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. 32 वर्षीय आईपीएल 2024 में अब तक गेंद के साथ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. वरुण ने इस मुकाबले में 4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 16 रन खर्चे और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए सिद्धू ने चक्रवर्ती की तुलना कुंबले से की.

यह भी पढ़ें‘संजू सैमसन को उतना सम्मान नहीं मिल रहा है’, पूर्व दिग्गज कप्तान का चौंकाने वाला बयान