ipl 2023 mi
IPL 2023: ईशान और सूर्यकुमार की लाजवाब पारियों की बदौलत MI ने PBKS को 6 विकेट से हराया

बुधवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 विकेट से पराजित कर दिया. मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स की 215 रनों की चुनौती को 18.5 ओवर में 4 बल्लेबाजों के दम पर पस्त कर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए ईशान किशन ने 75 रन और सूर्यकुमार यादव ने 66 रन बनाए.

यह भी पढ़ें | ‘अब तू मुझे सिखाएगा?’ विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का हुआ खुलासा

तिलक वर्मा ने 10 गेंदों पर 29 रन बनाए और छक्के के साथ मैच का अंत किया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही.

मुंबई के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाकर मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली. उनका जितेश शर्मा नाबाद 49* रनों का अच्छा साथ मिला. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 2 और अरशद खान ने 1 विकेट लिया.

जब मुंबई का स्कोर 54 रन था, तब कैमरन ग्रीन आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की. इन दोनों ने 14वें ओवर में आक्रामक अर्धशतक जड़कर मुंबई को स्कोरबोर्ड पर खड़ा कर दिया. सूर्य-किशन ने शतकीय साझेदारी की. इस साझेदारी को 116 रन तक ले जाते हुए दोनों ने मुंबई को 15 ओवर में 170 रन तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें | IPL 2023 Team of Week 4: Ajinkya Rahane to lead, rollicking Yashasvi and Roy make the team

अब मैच मुंबई की पहुंच में था, लेकिन नाथन एलिस ने सूर्यकुमार को 66 रन पर और अर्शदीप सिंह ने ईशान को 75 रन पर आउट कर मुंबई की टेंशन बढ़ा दी, लेकिन टिम डेविड और तिलक वर्मा ने मिलकर 38 रन की नाबाद साझेदारी कर 19वें ओवर में मुंबई की जीत पक्की कर दी. वर्मा ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि डेविड ने 10 गेंदों में नाबाद 19 रन की पारी खेली.

इससे पहले कप्तान शिखर धवन (30) के आउट होने के बाद मैथ्यू शॉर्ट भी 26 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 170 रन के पार पहुंचाया. लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया.

उन्होंने अर्धशतक के बाद स्लॉग ओवर में 42 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी खेली. उनका साथ देने वाले जितेश शर्मा ने 24 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 119 रन की साझेदारी कर पंजाब को 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन के स्कोर तक पहुंचाया.