Virat Kohli and Gautam Gambhir
Video: LSG और RCB के खिलाड़ियों के बीच खूब चले लात-घूंसे-बल्ले, कोहली-गंभीर भी भिड़े!

सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG) के बीच खेले गए मुकाबले के बाद मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली थी। इस घटना की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, लेकिन किसी में भी दोनों के बीच हुई बहस सुनाई नहीं दे रही। मगर अब विराट और गौतम के बीच हुई इस गहमा गहमी का खुलासा हो गया है।

घटना के एक चश्मदीद ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए बताया की विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच क्या बहस हुई –

गंभीर – क्या बोल रहा है बोल?
विराट – मैंने आपको कुछ बोली ही नहीं, आप क्यों घुस रहे हो?
गंभीर – तूने अगर मेरे खिलाड़ी को बोला है, मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दी है।
विराट – तो आप अपनी फैमिली को संभाल कर रखिए।
गंभीर – तो अब तू मुझे सिखाएगा।

आपको बता दें बीसीसीआई ने खेल की मर्यादा भंग करने के लिए विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था। वहीं, विराट के उलझने वाले नवीन उल हक़ पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

LSG vs CSK Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video