shubman gill virat kohli
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया.

भारतीय (Indian) टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस समय घातक फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने तीनों प्रारूपों में भारत के लिए बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिसके चलते दाएं हाथ के बल्लेबाज को अपने शानदार प्रदर्शन का आईसीसी रैंकिंग में इनाम मिला है. बुधवार को जारी आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में गिल एक पायदान चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा शीर्ष 10 में शामिल होने वाले अन्य भारतीय हैं.

यह भी पढ़ें | BCCI ने सुनाया फरमान, आईपीएल के दौरान भारतीय गेंदबाज करेंगे WTC फाइनल की तैयारी

गिल 738 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं. कोहली भी एक पायदान के फायदे से 719 रेटिंग अंक के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं, जबकि रोहित आठवें स्थान पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. उनके 887 रेटिंग अंक हैं.

वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शीर्ष 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद तीसरे स्थान पर हैं. उनके 691 रेटिंग अंक हैं.

यह भी पढ़ें | ‘Prithvi Shaw, Sarfaraz Khan responsible for DC’s second’ – Here’s what the assistant coach said

दूसरी तरफ, सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं. उनके 906 रेटिंग अंक हैं, जबकि हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर कायम हैं.

शुभमन गिल कितने साल के हैं?

23

Leave a comment