भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों के लिए एक फरमान जारी किया है। बोर्ड ने अपने कॉन्ट्रैक्टेड गेंदबाजों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी सीजन के साथ साथ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, आईपीएल 2023 समाप्त होने महज एक सप्ताह बाद ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसे ही ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद सभी गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से हर हफ्ते कम से कम 200 गेंद यानी करीब 34 ओवर फेंकने को कहा है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में ड्यूक की लाल बॉल का इस्तेमाल किया जाता है। बीसीसीआई ने भारतीय गेंदबाजों के लिए लाल रंग वाली ड्यूक गेंद की व्यवस्था की है। ऐसे में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों का वर्कलोड लगभग डबल हो गया है।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस विषय में बातचीत करते हुए इनसाइड स्पोर्ट को बताया, “लाल गेंद से फॉर्म प्राप्त करने के लिए गेंदबाजों के पास ज्यादा टाइम नहीं होगा। इसलिए, उनका लाल गेंद से अभ्यास करना काफी जरूरी है। सभी संभावित गेंदबाजों को आईपीएल के दौरान अभ्यास करने के लिए लाल ड्यूक गेंद मुहैया करा दी गई है।”
गौरतलब है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा।
विराट ने अपने सर से हटाया किंग का ताज – VIDEO
रोजर बिन्नी।