Gautam Gambhir
दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अहम भूमिका निभाई है.

लखनऊ: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट मायने नहीं रखता है. उन्होंने ये प्रतिक्रिया टी-20 में बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट को लेकर किए गए सवाल पर दिया. बता दें कि गंभीर को अकसर कोहली की आलोचना करते हुए देखा जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से ये दोनों खिलाड़ी आपस में मैदान पर गले मिलते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा उन्हें मैदान पर नेट्स सत्र के दौरान आपस में बातचीत करते हुए देखा गया है. ऐसे में उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर खासकर टी-20 क्रिकेट में अकसर सवाल उठते हैं. हालांकि, इस सीजन विराट ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अब तक 145 की अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ऐसे में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान गौतम ने टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

यह भी पढ़ें ‘हार्दिक पांड्या का जो मन करता है वही करते हैं’ पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की MI के कप्तान की आलोचना

उन्होंने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण ये है कि आपकी टीम जीत रही है या नहीं. अगर आप 100 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और आपकी टीम जीत रही है तो ये बिल्कुल ठीक है. तो वहीं अगर आप 190 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं और आपकी टीम हार रही है तो इसका कोई भी फायदा नहीं है. टी-20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट महत्वपूर्ण है लेकिन परिस्थितियां, स्थान और विपक्षी टीम को भी देखना बहुत ही आवश्यक है.”

बता दें कि आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट काफी चर्चा का विषय रही है क्योंकि तमाम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हैं. इस साल तो अब तक आईपीएल में 8 बार 250 से अधिक का स्कोर बन चुका है. ऐसे में तमाम प्लेयर्स की कम स्ट्राइक रेट उनकी हार का कारण बन जाती है.

कोलकाता के साथ गौतम गंभीर के जुड़ने के बाद शानदार रहा है टीम प्रदर्शन

गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी करते हुए दो बार फ्रेंचाइजी को चैंपियन बना चुके हैं. इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने केकेआर के कैंप में मेंटोर के रूप में शामिल हुए. फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद ही कोलकाता एक अलग ही टीम नजर आ रही है और इस सीजन अब तक 2 बार ये टीम 250 रनों की आंकड़े को पार कर चुकी है. तो वहीं अंकतालिका में भी कोलकाता की स्थिति फिलहाल मजबूत बनी हुई है. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें 5 मैचों में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. उन्हें इस बार फाइनल जीतने के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंIPL 2024: बीच मैदान पर पतंग खेलते हुए दिखाई दिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, देखें मजेदार वीडियो