faf du plessis ab de villiers
दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने देश की राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर से खेलते नज़र आ सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीकी टीम के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस अपने देश की राष्ट्रीय टीम में एक बार फिर से खेलते नज़र आ सकते हैं. दाएं हाथ के बैटर आगामी SA20 के दूसरे सीज़न के लिए तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके फाफ ने अभी तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में संन्यास नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी

39 वर्षीय खिलाड़ी आगामी SA20 लीग में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे, जिसका आयोजन 10 जनवरी से होगा. मालूम हो कि फाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का भी नेतृत्व करते हैं. हालांकि, वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, क्योंकि इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है.

इस बात पर बोलते हुए कि क्या SA20 टूर्नामेंट में खेलने का उनका आखिरी प्रयास होगा, पूर्व प्रोटियाज़ कप्तान ने कहा, “जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं. मेरे लिये यह खेल में बने रहने का शानदार समय है. इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.”

कैसा रहा है फाफ का इंटरनेशनल करियर?

फाफ डु प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान तीनों ही फॉर्मेट में 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 50 टी20 आई मैचों में 35.5 की औसत से और करीब 135 की स्ट्राइक रेट से 1528 रन बटोरे हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – “Pakistan cricketers are liars, Indian bowlers also involved in ball-tampering”: Praveen Kumar makes explosive statement