Sourav Ganguly
'IPL पैसों के लिए नहीं, बल्कि हुनर के बारे है' BCCI अध्यक्ष ने क्यों कहा ऐसा?

भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां मेहमान टीम 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज, 4 मैचों की टी20 और 3 मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के पाए जाने के बाद से इस दौरे पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

उन्होंने कहा, “अब तक की स्थिति के अनुसार दौरा होगा. हमारे पास फैसला करने के लिए अब भी समय है. पहला टेस्ट 17 दिसंबर से होगा. हम इस पर विचार करेंगे.”

यह भी पढ़ें | SA v IND: COVID-19 के नए वैरिएंट मिलने से भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा खतरे में

गांगुली के मुताबिक, बीसीसीआई कोविड-19 के नए वैरिएंट के सामने आने से जुड़ी स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है. अगर सबकुछ सही रहा तो भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.

इससे पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, “अभी के लिए कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. दौरा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सीएसए के संपर्क में हैं. ऐसे कठिन समय में, हम केवल यह आशा कर सकते हैं कि चीजें नियंत्रण में होंगी, जिस समय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी.”

Leave a comment