dc vs gt

आईपीएल 2023 में ये मैच अजीब गणित वाला है। गुजरात टीम ने 8 में से 6 मैच जीते और 2 हारे जबकि दिल्ली ने 8 में से 2 मैच जीते और 6 हारे। तब भी ये क्रिकेट है और 2 मई के इस मैच में कुछ भी हो सकता है। ये इस सीजन में दोनों के बीच दूसरा मैच और पहले में विजेता का अंदाजा लगाना कोई मुश्किल नहीं। 

मैच से कौन सी टीम पॉइंट हासिल करेगी? दोनों टीमों के बीच ये मैच कौन-कौन से नए रिकॉर्ड ला सकता है :

*  दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में 235 वां मैच। आईपीएल में सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड में वे पहले से टॉप पर हैं।  

*  गुजरात टाइटन्स का 25 वां आईपीएल मैच। अपने पहले सीजन में टाइटल जीतने वाली दूसरी टीम। 

*  इन दोनों टीम के बीच आपस में आईपीएल में तीसरा मैच- पिछले 2 मैच में गुजरात 2-0  से आगे है।  

*  मोहम्मद शमी आईपीएल में 102 वां मैच खेलेंगे और पिछले 101 मैच में सिर्फ 69 रन बनाए। अगर 31 रन न बनाए तो उन 6 क्रिकेटर में से एक होंगे जो 102 मैच में 100 रन भी नहीं बना पाए। 

*  ये लगातार दूसरा सीजन है जिसमें शमी ने किसी मैच में बल्लेबाजी नहीं की है- इस तरह अभी तक गुजरात टीम के लिए, 24 मैच में, एक बार भी बल्लेबाजी नहीं की है। अगर 2021 आईपीएल सीजन के आखिरी 4 मैच भी जोड़ लें तो लगातार 28 मैच में बल्लेबाजी नहीं की है।    

*  डेविड वार्नर को जरूरत है 6 छक्के की- आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के की लिस्ट में केए पोलार्ड (223) के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए।

*  गुजरात टीम के मोहित शर्मा को जरूरत है 2 विकेट की- आईपीएल में 100 विकेट के रिकॉर्ड के लिए।

*  रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के तौर पर 1 डिसमिसल की जरूरत है आईपीएल में 100 डिसमिसल पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे विकेटकीपर बनेंगे।    

*  डेविड वार्नर (2173) को जरूरत है 2 रन की- आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए, सबसे ज्यादा रन की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (2174) से आगे निकलने के लिए और लिस्ट में नंबर 3 बन जाएंगे।

*  डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ अगर 0 पर आउट हुए तो अपने आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट के रिकॉर्ड को 7 से 8 पर पहुंचा देंगे।

*  रिद्धिमान साहा को 32 रन की जरूरत है आईपीएल में, गुजरात टीम के लिए 500 रन पूरे करने के लिए- ये रिकॉर्ड बनाने वाले उनके सिर्फ चौथे क्रिकेटर बनेंगे।

*  मोहम्मद शमी, राशिद खान, शुभमन  गिल और राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स के लिए पिछले सभी 24 मैच खेले हैं।   

*  राशिद खान अगर 0 पर आउट हुए तो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड 39 से 40 पर पहुंचा देंगे। इस समय टॉप पर सुनील नरैन के बराबर।  *  राहुल तेवतिया ने अगर बल्लेबाजी की तो टी20 क्रिकेट में 93 

वीं पारी खेलेंगे और इसमें 0 पर आउट न हुए तो उनका 0/पारी का रिकॉर्ड 93 हो जाएगा- सिर्फ एक खिलाड़ी का, इस संदर्भ में, टी20 रिकॉर्ड उनसे बेहतर है पर वह ओबी कॉक्स 2023 में कोई मैच नहीं खेले हैं।

*  राशिद खान टी20 क्रिकेट में अब तक अपनी गेंदबाजी पर 9863 रन दे चुके हैं और 10000 रन देने के रिकॉर्ड के बहुत करीब- उनसे पहले सिर्फ 4 गेंदबाज के नाम ये रिकॉर्ड है।     

*  राशिद खान अपना 400 वां टी20 मैच खेलेंगे। 

मैच के दौरान कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए- कोई नहीं जानता पर इन कुछ रिकॉर्ड पर हर किसी की नजर रहेगी।