विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की उलटी गिनती चालू हो चुकी है और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं. क्रिकेट के प्रचंड पंडित भी आगामी विश्व कप को लेकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर के अनुसार विश्व कप के इतने करीब पहुंचने के बावजूद टीम इंडिया के पास नंबर चार का कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है. उनका मानना है कि नंबर चार के मौजूदा विकल्पों में निरंतरता की कमी है.

बकौल मांजरेकर, “मौजूदा समय में भारतीय टीम के पास नंबर चार और पांच के लिए युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे शानदार विकल्प नहीं हैं. नंबर चार पर प्रयोग किए गए आठ में सात खिलाड़ियों ने भी निरंतरता नहीं दिखाई है.”

उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी के लिए मशहूर भारत जैसे देश में ये चीज आश्चर्य करने वाली है और उतनी ही निराशाजनक भी.”

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू और बाकियों ने कभी भी चयनकर्ताओं के मन में विश्वास जगाने लायक प्रदर्शन नहीं किया.”

मांजरेकर के मुताबिक, “विश्व कप इंग्लैंड में है और वहां सफेद गेंद भी सीधी लाइन में नहीं आने वाली. यहीं पर मुझे इन सारे उम्मीदवारों को लेकर चिंता होती है.”

उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप 2019 का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड में होने जा रहा है. ऐसे में टीम प्रबंधक को भारतीय टीम के चौथे बल्लेबाजी क्रम की परेशानी से जल्द से जल्द पार पाने करने की ज़रुरत है.

Leave a comment