इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज मल्होत्रा के अनुसार इस टीम के लिए सबसे महत्वपूर्व चीज़ फैन बेस तैयार करना है. सीईओ ने कहा कि दिल्ली जैसे बड़े शहर में किसी भी टीम के लिए फैन बेस बनाना काफी कठिन है.

दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ ने कहा, “नए नाम के साथ हमारा यह पहला सीजन है और हम अपना एक बड़ा फैन बेस बनाना चाहते हैं, जो कि हमारे लिए बेहद ज़रूरी भी है. हालांकि दिल्ली का जो मिजाज है, उसके आधार पर फैन बेस बनाना कठिन है, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसके माध्यम से इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

उन्होंने कहा, “इसके लिए टीम को अच्छा खेलना होगा. इस संस्करण में हम अपने अच्छे प्रदर्शन, फैन बेस और तालिका में उच्च स्थान का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.”

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में खेलेगी.

Leave a comment