इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में डेब्यू करने वाली लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow franchise) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार, टीम ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को चुना है। फ्रैंचाइजी ने भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul), अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को टीम के साथ जोड़ा है।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, लोकेश राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रूपए में खरीदा है, जबकि स्टोइनिस और बिश्नोई को क्रमशः 11 करोड़ रूपए और 4 करोड़ रूपए में खरीदा है। इसका मतलब यह है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी 60 करोड़ रूपए के पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। इसके अलावा लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया था और पूर्व भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया।
बता दें कि राहुल ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के प्रबंधन से अनुरोध किया था कि वह उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए टीम से रिलीज कर दें। 29 साल के भारतीय क्रिकेटर साल 2020 में पंजाब टीम के कप्तान बने थे। उनके नेतृत्व में टीम आईपीएल 2020 और 2021 में छठे स्थान पर रही। गौरतलब है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल में 85 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 47.43 के औसत से 3273 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं।