flower gambhir

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नवीन फ्रेंचाइजी लखनऊ (Lucknow) ने भारतीय टीम (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया (Vijay Dahiya) को अपना सहायक कोच (Assistant Coach) नियुक्त किया है. दहिया अभी उत्तर प्रदेश टीम (Uttar Pradesh) के कोच हैं. इससे पहले वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच की भूमिका निभा चुके हैं. इसके अलावा वे दिल्ली कैपिटल्स (DC) के टैलेंट स्काउट और दिल्ली की रणजी टीम के कोच भी रहे हैं.

48 साल के पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय दहिया ने कहा, “मैं खुश हूं और लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका मिलने को लेकर आभारी हूं.”

मालूम हो कि इससे पहले लखनऊ की टीम ने पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपनी टीम का मेंटोर बनाया था. इतना ही नहीं, संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ टीम ने ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था.

गौरतलब है कि संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी थी. उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Leave a comment