भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पीठ के निचले हिस्से में चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अगले पांच माह तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. हालांकि पांड्या की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी लंदन में सफल रही है. ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट कर ये जानकारी दी है. पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी

पांड्या ने पोस्ट में लिखा, “सर्जरी सफल रही. आपकी दुआओं के लिए हर किसी का शुक्रिया. जल्द वापसी करुंगा! तब तक मुझे मिस करते रहिए.”

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न टी20 सीरीज के लिए पांड्या टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन मेहमानों के विरुद्ध जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.. इसी दौरान उनका यह पुराना दर्द फिर से उभर कर सामने आ गया था. गौरतलब है कि पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में भी टीम इंडिया को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

Leave a comment