इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि दो खिलाड़ियों को रिज़र्व प्लेयर्स के रूप में शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज लाइम लिविंगस्टोन को टीम में जगह दी है. वे चार साल बाद टीम में वापस लौटे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हैल्स को फिर से नज़र अंदाज़ किया गया है. बता दें कि एलेक्स हैल्स ने हाल ही में संपन्न बिग बैश लीग 2021 में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था. 

इंग्लैंड के सेलेक्टर्स ने रीस टॉपले को टीम में जगह दी है. वे भारत के विरुद्ध टी20 आई सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं. इसके अलावा दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और तेज गेंदबाज मार्क वुड की भी टीम में वापसी हुई है. उन्हें चेन्नई में खेले जा रहे पहले 2 टेस्ट मैचों से आराम दिया गया था. वहीं, पहले मैच के बाद इंग्लैंड वापस लौटने वाले जॉस बटलर को भी टी20 टीम में जगह दी गई है. 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी20 टीम इस प्रकार है :

ओइन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, सैम करन, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लाइम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले और मार्क वुड.

रिजर्व खिलाड़ी : 

जेक बॉल और मैट पर्किन्सन.

Leave a comment