sachin tendulkar statue
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा का अनावरण आज (पहला दिन) हुआ.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा का अनावरण आज (पहला दिन) हुआ. इस मौके पर खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद शरद पवार भी मौजूद रहे. इस दौरान फैन्स ने सचिन-सचिन के नारे भी लगाए. वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर स्टैंड के पास अपने प्रतिष्ठित शॉट खेलते हुए सचिन तेंदुलकर की एक प्रतिकृति बनाई गई है. इस प्रतिमा को प्रसिद्ध कलाकार प्रमोद कांबले ने बनाया है.

YouTube video

वीडियो – होटल में एक साथ कैप्चर हुए शुभमन और सारा 

यह भी पढ़ें – ICC World Cup 2023: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की दौड़ में हुई शामिल

सचिन तेंदुलकर ने अपने दो दशक लंबे शानदार करियर का अंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया. उन्होंने अपनी आखिरी पारी 10 साल पहले अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में खेली थी.

महान बल्लेबाज ने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए हैं. विश्व कप जीतने के बाद सचिन ने अपने वनडे करियर का अंत किया. 2011 वनडे विश्व कप का फाइनल भी वानखेड़े स्टेडियम में ही आयोजित किया गया था.

उस वक्त विक्ट्री परेड के दौरान विराट कोहली और युसूफ पठान ने सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठा लिया था, तो हाथ में तिरंगा और चेहरे पर चेहरा लिए सचिन को विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा होने गर गर्व था.