keshav maharaj batting celebration
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया है.

नई दिल्ली: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम को विराजमान करने के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन चुना गया है. ऐसे में पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए कई दिग्गजों और मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें – ‘न भारत और न ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जीतेगी ICC टी20 विश्व कप 2024 का खिताब’, युवराज की भविष्यवाणी

इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के भारतीय मूल के स्पिनर केशव महाराज ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक वीडियो पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.

केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के लोगों को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने सभी के लिए शांति और सद्भाव की प्रार्थना की. उन्होंने अपना संदेश जय श्री राम कहकर समाप्त किया.

मालूम हो कि जब भी केशव महाराज मैदान में उतरते हैं, तो इस दौरान राम सिया-राम गाना बजता है. पिछले हफ्ते भी केशव महाराज ने पीटीआई को इसके पीछे की वजह बताई थी.

केशव महाराज के मैदान में उतरने के बाद क्यों बजता है ‘राम सिया-राम’ गाना

उन्होंने कहा, “बेशक मैंने यह गाना बजाने के लिए कहा था, क्योंकि भगवान का आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है. यह मुझे मार्गदर्शन और अवसर देता है. इसके लिए मैं बस इतना ही कर सकता हूं. इससे मुझे अपने क्षेत्र में आने में मदद मिलती है, जब आप मैदान पर होते हैं, तो राम सिया-राम सुनना बहुत अच्छा लगता है.”

यह भी पढ़ें – Flop in IPL and SA20: Aakash Chopra questions Punjab Kings for wasting INR 18.50 crore on Sam Curran